लाकडाउन उल्लंघन के आरोप में सात नामजद

मेरठ दर्पण-किठौर थाना क्षेत्र की शाहजहांपुर मंडी में दो दिन पूर्व लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में पुलिस ने शनिवार को आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी ने बताया कि आलाधिकारियों के आदेश पर शुक्रवार को सीओ रामानंद कुशवाहा के नेतृत्व में किठौर पुलिस ने शाहजहांपुर सब्जी, मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग और लाकडाउन का पालन कराने के लिए अभियान चलाया था। इस दौरान मंडी में बेतरतीब खड़े वाहनों के चालान के साथ मंडी में एकत्र हुई भीड़ को भी खदेड़ा गया था। पुलिस को देख मंडी में भगदड़ मच गई थी। अभियान में पुलिस ने दुकानदारों प्रदीप पुत्र मुकुट,प्रवीन सैनी पुत्र काले सिंह, अनिल पुत्र ओमप्रकाश, छोटू पुत्र तिलकराम, नरेश पुत्र जयकिशन और नवीन पुत्र राजेंद्र प्रसाद को लाकडाउन उल्लंघन का आरोपी मानते हुए उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।