कोरोना महामारी से बचाव के लिये पुलिस को सेफ्टी फेस शील्ड वितरित की

मेरठ दर्पण- मेरठ घंटाघर पर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को भाजपा युवा नेता तुषार गुप्ता ने सेफ्टी फेस  शील्ड वितरित की,एसओ देहली गेट रविंद्र कुमार,मोहित वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।