मेरठ दर्पण- मेरठ निवासी समाज सेवी प्रथम अग्रवाल ने बताया कि पूर्व की तरह देखे तो आने वाले समय में उल्टी दस्त ,मलेरिया और डेंगू जैसी अनेको बीमारियों क़ा हमे सामना करना पड़ सकता है ऐसे में जरूरी है कि नगर निगम या चिकित्सा क्षेत्र पर अतिरिक्त दबाव न पड़े हम स्वयं से ही कुछ सावधानियां ले लेनी चाहिए जैसे कि पूरी बाज़ू की कमीज /कुर्ता पहने एवम फुल पैंट पहने,नियमित रूप से मच्छरदानी लगाकर सोये,शौच के लिए शौचालय का इस्तेमाल करे, खाने से पहले ओर शौच के बाद अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह से धोएं,पीने के लिए एवम खाना बनाने के लिए पानी को उबाल कर तब इस्तेमाल करे,कूलर के पानी को नियमित अंतराल पर बदलते रहे,घरो के आसपास के गड्ढो को मिट्टी से भर दे ताकि इनमे जमा पानी मे मच्छर न पनप पाए,पशु पक्षियों को पानी पिलाने के बर्तन को व खुला जल भंडारण टैंक का प्रयोग होने के बाद उसे खाली कर दे ताकि उसमे मच्छर न जमा हो पाए।
कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियो की भी चुनोती बनी हुई है । इस को लेकर हमे भी सजग रहना चाहये : - प्रथम अग्रवाल