मेरठ दर्पण-थाना मेडिकल क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहे पर कोरोना का एक मरीज पाए जाने के बाद मेडिकल थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट स्थल पर जाकर लोगों से जानकारी प्राप्त की जानकारी के अनुसार तेजगढ़ी के पास गली नंबर 2 में एक महिला को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था आज पुलिसकर्मियों ने गली में रहने वाले सभी लोगों से जानकारी की। इस दौरान तेजगढ़ी चौराहे से हापुड़ अड्डे की ओर आने वाला रास्ता बैरियर लगाकर बंद कर दिया।पर तेजगढ़ी चौराहे पर बैंक खुले हुए है जिनमे अस पास के लोग लेनदेन करने आ रहे है ये कितना सुरक्षित है। हॉट स्पॉट क्षेत्रो में बैंक भी बन्द होने चाहिए ताकि किसी भी कारण किसी का आवागमन उस क्षेत्र में ना हो।
हॉट स्पॉट स्थल सील पर खुले है बैंक