गोपाल दूध भंडार ने 150 असहाय परिवारों को वितरित किया राशन

मेरठ दर्पण-आज बुद्धपूर्णिमा के उपलक्ष में गोपाल दूध भंडार सदर बाजार मेरठ कैंट द्वारा करीब डेढ़ सौ परिवारों को राशन बांटा गया जिसमें ढाई किलो चावल तीन किलो गेहूं का आटा चाय की पत्ती का पैकेट नमक का पैकेट व दाल आदि उपलब्ध थे। मनोज कुमार गर्ग,मृदुल गर्ग, प्रखर सिंगल, अमित वर्मा ,अवनी जैन ,ललित जैन, प्रवीण ,आयुष गर्ग, महेश ठाकुर आदि मौजूद रहे